(full-width)

मोबाइल से पीडीएफ फाइल कैसे बनायें ?

● Mobile Me PDF File kaise banaye


आज सबके पास कंप्यूटर तो उपलब्ध होते नहीं है और अगर होते है तो उसे हर जगह साथ नहीं ले जा सकते है इसलिए अब बात आती है कि Mobile se PDF File Kaise Banaye, क्योंकि मोबाइल ऐसी डिवाइस है जो हमेशा सबके पास होता है और इसे कही भी ले जाया सकता है, चलिए तो आपको ये भी बताते है की PDF Kaise Banaye Mobile Se

Mobile Me PDF File बनाने के लिए बहुत सी App आपको Play Store या इंटरनेट पर मिल जाएगी, और इनका नाम भी हम ऊपर बता चुके हैं । आज कल के स्मार्टफोन में हमें बहुत सारे फीचर मिलते है ,इनका इस्तेमाल करके पीडीएफ फाइल बनाना सीखेंगे ।
हम अपने मोबाइल फोन में किसी भी फाइल को पीडीएफ फाइल बना सकते है। मोबाइल में पीडीएफ फाइल बनाने के लिए आपको एप्प का इस्तमाल करना होगा। मोबाइल में PDF बनाने वाले 2 एप्प के बारे में बताऐंगे जो कि फ्री ऐप है। आप इस Application का इस्तमाल करके किसी भी फाइल इमेज आदि मोबाइल से पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते है। आइए जानते है मोबाइल से पीडीएफ कैसे बनायें जानते हैं । यहाँ हम आपको pdf creator का उपयोग करके समझने का प्रयास करेंगे ।

PDF CREATOR SE PDF KAISE BANAYE

आप अपने फोन में pdf creator App Download कर लीजिए । पीडीएफ क्रिएटर ऐप के द्वारा आपने अपने स्मार्टफोन से किसी भी फाइल को पीडीएफ बना सकते है। इसे इस्तमाल करना बहुत आसान है पीडीएफ क्रिएटर को इस्तमाल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को FOLLOW करते जाइये ।

STEP.1.- pdf creator इनस्टॉल करने के बाद एप्प को ओपन करें दिए गये + आइकन को ओपन करें ।

STEP.2.- अब अगर आप किसी टेक्सट को पीडीएफ में कन्वर्ट करना चाहते है तो स्टेंडर्ड पीडीएफ चुनें ।

STEP.3.- इसके अलावा अगर आप इमेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करना चाहते है तो इमेज पीडीएफ SELECT करें।

STEP.4.- FILE NAME विकल्प में जाकर आप जिस नेम से पीडीएफ बनाना चाहते है वो नाम लिखें अब इसे OK कर दें।

STEP.5.- अब आपके सामने एक टेक्सट ​एडिटर बॉक्स ओपन होगा इससे आप टेक्सट में जो भी टैक्सट एड करना चाहते हैं वो कर सकते है। किसी फाइल को दूसरी जगह से कापी करके उसे यहां पेस्ट भी कर सकते है ।

STEP.6.- अगर आपको Text के बीच में कोई इमेज भी लगानी है तो आप वो भी कर सकते है। इसके लिए आप इमेज आइकन में जाकर इमेज चुनें इसके अलावा आपको यहां text कलर, फॉन्ट कलर जैसे अन्य विकल्प ​भी मिलेंगे जिससे आप अपनी पीडीएफ फाइल को डिजाइन कर सकते है ।


STEP.7.- इसके बाद आपनी पीडीएफ फाइल को सेव करने के लिए i आइकन पर जाऐं ।

STEP.8.- अब दिए गये पीडीएफ आइकन पर जाऐं आपकी पीडीएफ फाइल सेव हो जाएगी ।

STEP.9.- इसके बाद आप अपनी बनी हुई पीडीएफ फाइल को share करना चाहते है तो share का विकल्प चुनें ।
 इस तरह आप पीडीएफ क्रिएटर एप्प से अपने स्मार्टफोन में किसी भी डाक्युमेंट फाइल को पीडीएफ बना सकते है ।

आशा करता हूँ यह लेख आपके लिए उपयोग होगा । यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे शेयर करना न भूलें । शेयर करके अपना सहयोग अवश्य दें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad