(full-width)

Mobile Phone से Photo Resize कैसे करें?

Photo resize Online through website

दोस्तों आजकल Photo resize यानि फोटो का आकार कम करना बहुत ज़रूरी हो गया है ? क्योंकि आजकल सब कुछ ऑनलाइन है…


Mobile Phone से Photo Resize कैसे करें?


TABLE OF CONTENTS (TOC)


कहीं किसी नौकरी के लिए आवेदन करना है, पैन कार्ड, वोटर कार्ड के लिए आवेदन करना है या बैंक में खाता खुलवाना है आपको इन्टरनेट पर आना ही पड़ेगा | 

अक्सर इन मौकों पर एक चीज़ है जो हमें बहुत परेशान करती है वो है।

मैं अपनी फोटो को वेबसाइट में मांगी गयी size के हिसाब से कैसे अपलोड करूँ जो अक्सर 50 KB से कम ही होती है?

इसलिए यहाँ पर photo को resize करना बहुत ही ज़रूरी हो जाता है |

Photo resize करने की जरूरत  उस समय भी आती है जब आप किसी फोटो को स्कैनर से स्कैन करते हैं और स्कैन्ड फोटो का साइज़ बड़ा रहता है | या फिर हमारे अनुसार साइज प्राप्त नहीं हो पाता है।

Photo resize करने पर कई बार वह धुंधली हो जाती है या फिर मांगी गयी साइज़ नहीं मिल पाती है | 

इस पोस्ट में हम इसी परेशानी का हल निकालते हुए आपको यह बताएँगे कि कैसे आप बड़ी ही आसानी से फोटो कॉम्प्रेस कर के उसका साइज़ कम कर सकते हैं | 


Pics Resize online कैसे करें | जानिए Photo Compress online करने के बेहतरीन तरीके

तो यह कैसे करेंगे आइये जानते हैं |

वेबसाइट की मदद से Online Pics Resize कैसे करें?

अपने फोटो की साइज़ कम करने का तरीका सबसे आसान है जिसमे आपको कुछ वेबसाइट पर अपनी फोटो अपलोड करनी होती है |

फिर अपनी ज़रुरत की size को चुनना और photo compress करना होता है|

जब आपकी ज़रुरत के हिसाब से photo resize हो जाये तब उसे अपनी हार्ड डिस्क में डाउनलोड कर लिया जाता है | 

कुछ मुख्य वेबसाइट या online image resizer / Online Photo compressor हैं –

इनके अलावा भी अनगिनत वेबसाइट हैं पर ये बहुत मशहूर हैं |

Lunapic photo resizer

इनमे Lunapic और Resize image अधिक advance हैं और इनमें बहुत सारे options भी मौजूद हैं |

Simple image resizer

Simple image resizer अपने नाम के अनुरूप बहुत ही सरल है और कोई भी इसका उपयोग आसानी से कर सकता है |

यहाँ पर Simple image resizer का प्रयोग बताया जा रहा है, बाकी वेबसाइट भी इसी प्रकार से इस्तेमाल की जा सकती हैं| 

Step 1 : कंप्यूटर या फ़ोन के ब्राउज़र में www.simpleimageresizer.com खोलें 

Step 2 : आप्शन चुने और फोटो अपलोड करे।

Step 3 : Pics Resize करने के लिए dimension डालें और resize पर क्लिक करें 

Step 4 :  अपनी Compressed Photo को डाउनलोड करें

इसप्रकार आप इसका इस्तेमाल करके आसानी से photo resize कर सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad