हेल्लो दोस्तों, S.I. पद्धति के मूल मात्रक से संबंधित कोई न कोई Question अक्सर Exam में पूछे जाते हैं ! लेकिन हम अक्सर भूल जाते है कि S.I. पद्धति के मूल मात्रक कौन कौन से होते है। कहने का अर्थ है कि याद करने पर भी हम भ्रमित हो जाते हैं! तो आज हम आपको S.I. पद्धति के मूल मात्रक को याद रखने की ट्रिक बताऐंगे ! और साथ S.I. पद्धति के मूल मात्रक के बारे में कुछ अन्य जानकारी भी साझा करेंगे !
हमारे द्वारा बताई जाने वाली इस ट्रिक को जानने से पहले आवश्यक है कि आपको S.I. पद्धति के मूल मात्रक के बारे मे कुछ बेसिक नॉलेज होना चाहिए। तो आइये जानते हैं ।
मात्रक ( Unit ) : किसी राशि के मापन के निर्देश मानक को मात्रक कहते हैं । मात्रक दो प्रकार के होते हैं — मूल मात्रक ( fundamental unit ) एवं व्युत्पन्न मात्रक ( derived unit )