(full-width)

Black Body And Black Body Radiation : श्याम वस्तुएं एवं कृष्णिका विकिरण

श्याम वस्तुएं एवं कृष्णिका विकिरण - Black objects and black body radiation

 श्याम वस्तु (BLACK BODY) वह होती हैं जो उन सभी विकिरणों को पूर्णतया अवशोषित कर लेती हैं । जो विकिरणें उस पर गिरती हैं या आपतित ( incident ) होती हैं ,  विकिरणें चाहे रंगीन हों या रंगहीन , श्याम वस्तुएँ उन्हें न तो परावर्तित और न ही पारगत ( transmit ) करती हैं । 

यही कारण है कि श्याम वस्तुएँ सदैव काली ( श्याम ) रंग की दिखाई देती हैं । श्याम वस्तु (BLACK BODY) को पूर्ण रेडियेटर या विकिरक ( complete radiator ) भी कह सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad