SIS Registration Kya Hota Hai
समस्त विश्वविद्यालयों एवं क्षेत्राधिकार के महाविद्यालयों में स्नातक तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर ( नियमित तथा स्वाध्यायी ) की शेष रह गई परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं । संबंधित विश्वविद्यालय निर्धारित बेवसाईट पर प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के लिए लॉगिन बेस्ड SIS - Student Info System प्रोवाइड करेंगे । Students Sis Registration करके स्वंय को इस सिस्टम में पंजीकृत करेंगे। इसी login Based Sis में विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र और अन्य जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी। परीक्षार्थी अपने निवास से ही खुली किताब ( Open Book Exam ) परीक्षा प्रणाली के माध्यम से उत्तर पुस्तिका लिख सकेंगे ।
समस्त विश्वविद्यालय निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार अपने क्षेत्राधिकार के महाविद्यालयों के लिए माह अगस्त 2020 में शेष रह गई परीक्षाओं के प्रश्न पत्र नए सिरे से तैयार करेंगे । स्नातक अंतिम वर्ष में प्रत्येक विषय के लिए एक ही प्रश्न पत्र तैयार होगा। जैसे रसायन शास्त्र विषय के प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय के स्थान पर एक ही प्रश्न पत्र तैयार किया जाएगा।
विश्वविद्यालयवार स्नातक अंतिम वर्ष / स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए घोषित समय सारणी अनुसार परीक्षार्थियों को SIS Login ID एवं निर्धारित वेबसाइट पर समस्त विषयों के प्रश्नपत्र एक साथ अपलोड किए जाएंगे ।
PTSNSU [ Pandit SN Shukla University Shahdol] SIS Registration Direct Link
http://ptsnsuniversity.ac.in/pg.aspx
APSU [ Avdhesh Pratap Singh University Reva] SIS registration Direct Link
https://apsu.mponline.gov.in/Portal/Services/APS/STUDENT_MGMT/Main_Page.aspx
BHOJ University Sis Registration Direct link
https://mpbou.mponline/portal/services/BHOJ/STUDENT_MGMT_SYS/Login.aspx
DAVV [ Devi Ahilya Bai University ] SIS Registration Direct Link
https://davv.mponline.gov.in/portal/services/DAVVDashboard/STUDENT_MGMT_SYS/Enrollment_Details.aspx
Jiwaji University Sis Registration Direct Link
BU Bhopal University SIS Registration Direct Link
https://bubhopal.mponline.gov.in/Portal/Services/BARKATULLAH/STUDENT_MGMT_SYS/Create_login.aspx
MCBU [ MAHARAJA CHHATRASAL. BUNDELKHAND UNIVERSIT ] SIS Registration Direct Link
Barkatullah University SIS Registration Direct Link
https://bubhopal.mponline.gov.in/Portal/Services/BARKATULLAH/STUDENT_MGMT_SYS/Create_login.aspx
RDVV [ Rani Durgavati Vishvavidyalay ]bSIS Registration Direct Link
RGPV [ Rajiv Gandhi Praudyogiki Vishvavidyalay ] SIS Registration Direct Link
https://isms.mponline.gov.in/Portal/Services/IMS/Student/frm_StudentRegistration.aspx
MCU Bhopal [ Makhanalal Chaturvedi Vishvavidyalay ] Sis Registration Direct Link
https://mcrpv.mponline.gov.in/portal/
CUC [ Chhindwara University ] SIS Registration Direct Link
https://cuc.mponline.gov.in/Portal/Services/CU/STUDENT_MGMT_SYS/Create_login.aspx
Vikram University SIS Registration Direct Link
https://vikram.mponline.gov.in/
SIS Login Registration 2021 at www.mponline.gov.in
Step 1: उम्मीदवार मध्य प्रदेश विश्वविद्यालयों की आधिकारिक वेबसाइट www.mponline.gov.in पर जाएँ या अपने संबंधित विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाएँ।
Step 2: होम पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा “Register sis login” पर क्लिक करें (SIS रजिस्टर पर दबाएं )।
Step 3: अपना एनरोलमेंट नंबर और जन्मतिथि डालें ।
Step 4: कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
Step 5: अब अपने संपर्क विवरण को दर्ज करें। जैसे ईमेल आईडी और फोन नंबर ।
Step 6: अब पंजीकरण शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
Step 7: आपकी पंजीकरण प्रक्रिया सफल होने पर रसीद का प्रिंट आउट लें।
Thanks
ReplyDelete