(full-width)

पर्सनल कम्प्यूटर क्या होता है ? इसके भाग सहित जानिए (Personal computer)

Personal computer व्यक्तिगत उपयोग के लिए छोटा, अपेक्षाकृत कम खर्चीला Design किया गया Computer है। यह Microprocessor technology पर आधारित है। व्यापर में इसका उपयोग शब्द Resources, accounting, desktop publishing, spreadsheet तथा database management आदि के लिए होता है। घर में Personal computer का उपयोग मनोरंजन के लिए, E-mail देखने तथा छोटे-छोटे Document तैयार करने के लिए होता है ।


table of contents(toc)


पर्सनल कम्प्यूटर क्या होता है ? इसके भाग सहित जानिए (Personal computer)


पर्सनल कम्प्यूटर के मुख्य भाग

    पर्सनल कम्प्यूटर के निम्नलिखित मुख्य भाग है :

    1. सी पी यू (CPU)
    2. हार्ड डिस्क (Hard Disk)
    3. सीडी ड्राइव (CD-Drive)
    4. फ्लॉपी ड्राइव(Floppy Drive)
    5. मॉनिटर (Monitor)
    6. माउस (Mouse)
    7. की-बोर्ड (Key Board)
    8. यू पि एस (UPS)
    9. स्पीकर (Speaker)

    1. CPU क्या होता है?

    CPU का पूरा नाम Central Processing Unit है । इसे Processor या Microprocessor भी कहता हैं । यह PC से जुड़े विभिन्न Devices को Control करता है । यह Computer द्वारा प्राप्त सूचनाओं का Analysis करता है । यह एक Electronic microchip है जो Data को Information में बदलते हुए Process करता है । इसे Computer का Brain कहा जाता है । यह Computer system के सारे कार्यों को Control करता है तथा यह Input को Output में रूपान्तरित करता है । यह Input तथा Output unit से मिलकर पूरा Computer system बनाता है ।


    CPU के भाग

    CPU के निम्नलिखित भाग है :

    अर्थमेटीक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit ) 

    इसका उपयोग Arithmetic तथा Logical Calculation में होता है । Arithmetic calculation के अन्तगर्त Comparative calculation जोड़, घटाव, गुणा और भाग इत्यादि तथा Logical calculation के अन्तगर्त तुलनात्मक गणना जैसे (<, > या =), हाँ या ना इत्यादि आते हैं ।

    कंट्रोल यूनिट (Control Unit) 

    यह Computer के सारे कार्यों को Control करता है तथा Computer के सारे भागों जैसे Input, output devices, processors इत्यादि के सारे गतिविधियों के बीच तालमेल बैठाता है ।

    मेमोरी यूनिट (Memory Unit) 

    यह Data तथा Instructions के संग्रह करने में Use होता है । इसे मुख्यतः दो वर्गों Primary तथा Secondary memory में विभाजित करते हैं । जब Computer कार्यशील रहता है, अर्थात वर्तमान में उपयोग हो रहे Data तथा Instructions का संग्रह Primary memory में होता है । Secondary memory का उपयोग बाद में उपयोग होने वाले Data तथा Instructions को संग्रहित करने में होता है ।

    2. Hard Disk क्या है?

    Hard disk को System unit के भीतर जोड़ दिया जाता है । यह एक बाहरी Storage Device है और computer की Secondary memory के रूप में भी जाना जाता है । computer बंद करने के बाद भी Hard disk में संग्रहित सूचनाएँ वैसी ही रहती हैं । Hard disk में संग्रहित सूचनाओं को बाद में संशोधित भी किया जा सकता है । Hard disk लाइट एलॉय की बनी होती है और उसके दोनों और Magnetized oxide की परत चढ़ी होती है।

    यह Disk Drive पर बहुत तेजी से घूमती है । आँकड़ों को Disk पर सघन Tracks के साथ Store किया जाता है । ये Tracks फिर से Sectors में बँटे होते हैं । Track index records को सीधे तौर पर ढूँढ लेता है । सभी सतहों पर एक ही Records के सभी Tracks को मिलाकर एक Cylinder का नाम दिया गया है ।


    3. Disk Drive क्या है?

    Disk drives का प्रयोग CD-ROM या floppy disk में जमा आँकड़ों को पढ़ने और लिखने के लिए किया जाता है । जब हम Disk को Disk drive में डालते हैं तो यह एक मोटर की मदद से Disk को घुमाता है । ये सभी Disk आँकड़ों को भविष्य में प्रयोग के लिए स्थायी तौर पर जमा करते हैं इसलिए ये Storage device भी कहलाते हैं ।

    4. Floppy Disk क्या है?

    Floppy disk एक Data storage device होता है । यह एक Hardware Device है जिसका उपयोग computer का Data Store करने के लिए किया जाता है । यह एक magnetic disk होती है तथा अन्य hard disk के मुकाबले floppy disk portable होती है जिसे एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जाया जा सकता है । क्योंकि इन्हें computer के disk Drive से आसानी से remove किया जा सकता है । floppy disk के लिए जो disk drive लगे होते हैं उन्हें floppy driver के नाम से जाना जाता है । 
     floppy disk को access करते हुए समय अधिक लगता है साथ ही इसकी Storage capacity भी काफी कम होती है । लेकिन floppy disk का इस्तेमाल करने का मुख्य फायदा यह है कि यह सस्ते होते हैं । तथा सबसे महत्वपूर्ण है की यह Portable होते हैं ।

    5. Monitor क्या है?

    Monitor एक आउटपुट डिवाइस है। इसको विजुअल डिस्प्ले यूनिट भी कहा जाता है। यह देखने में टीवी की तरह होता है। माॅनीटर एक सबसे महत्वपूर्ण आउटपुट डिवाइस है। इसके बिना कम्प्यूटर अधूरा होता है। यह आउटपुट को अपनी स्क्रीन पर Soft Copy के रूप में प्रदर्शित करता है। माॅनिटर द्वारा प्रदर्शित रंगों के आधार पर यह तीन प्रकार के होते है।

    1. मोनोक्रोम (Monochrome)
    2. ग्रे-स्केल (Gray-Scale)
    3. रंगीन मॉनीटर (Color Monitors)


    Types of Monitor (मॉनिटर के प्रकार)

    • CRT Monitor
    • Flat Panel Monitor
    • LCD (Liquid Crystal Display)
    • LED ( Light Emitting Diode)

    6. Mouse क्या है?

    Mouse' Computers में इस्तेमाल होने वाला एक Input device है। यह Cursor को चलाकर पटल के वांछित स्थान पर उसे ले जाने तथा इसका switch दबाकर उचित विकल्प चुनने में मदद करता है। यह एक छोटा सा यन्त्र है जो कड़े समतल सतह पर हथेली में पकड़कर चलाया जा सकता है। इसमें कम से कम एक button लगा रहता है और कभी-कभी तीन से पाँच button तक लगे रहते हैं। इसमे साधारणत: दो button तथा स्क्रीन पर कर्सर (वैकल्पिक पेंसिल) उपर नीचे ले जाने के लिए एक गोलाकार बटन होता है। यह विशेषकर चियोसा (Graphical user interface) के लिए महत्वपूर्ण है। यह (GUI) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाली Point input device है जिसको नई तकनीक में 1980 के बाद ही लाया गया ।
    जब हमें Computer पर दिखाई दे रही किसी वस्तु को छूना या उसे चुनना होता है तो ऐसा हम mouse की मदद से करते हैं। mouse को हिलाने से उसके नीचे लगा गोलाकार पहिया स्क्रीन पर दिख रही पेंसिल/तीर (कर्सर) को उपर या नीचे जाने का निर्देश भेजता है। 

    7. Keyboard क्या है ?

    कीबोर्ड (Keyboard) कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण इनपुट डिवाइस (Input Device) है। इसकी सहायता से, हम कंप्यूटर में इनपुट (Input) के रूप में टेक्स्ट (Text) और न्यूमेरिक (Numeric) डेटा दर्ज करते हैं। यह टाइपराइटर (Typewriter) के समान होता है।

    Keyboard का इस्तमाल मुख्य रूप से computer में commands, text, numerical data और दुसरे प्रकार के data को enter करने के लिए किया जाता है। एक user computer के साथ बातचीत करने के लिए input devices जैसे की keyboard और mouse का इस्तमाल करते है।

    कीबोर्ड की के प्रकार (Types of Keyboard keys)

    • एल्फानुमेरिक कुंजियाँ (Alphanumeric Keys)
    • न्यूमेरिक की-पैड (Numeric Keypad)
    • फंक्शन की (Function Keys)
    • विशिष्ट उददेशीय कुंजियाँ (Special Purpose Keys)
    • मॉडिफायर कुंजियाँ (Modifier Keys)
    • कर्सर कुंजियाँ (Curser Keys)

    8. UPS क्या है?

    UPS का पूरा नाम Uninterruptible Power Supply है । यह बैटरी से संचालित उपकरण है जिसके द्वारा Computer में अनवरत विद्युत आपूर्ति बनी रहती है । यह Computer को तब पॉवर देता है जब अचानक मुख्य सप्लाई से पॉवर कट जाती है ।

    UPS के अन्दर एक बैटरी लगी होती है जो की 20-40 मिनट तक पॉवर दे सकती है । इससे हमें यह लाभ होता है कि जब मुख्य सप्लाई से पॉवर आनी बन्द हो जाती है उस समय हम Computer को ढंग से बन्द कर सकते हैं ।

    9. Speaker क्या है?

    Speaker एक Computer Hardware output device है, जिसका उपयोग Computer से connect करके ध्वनि को सुनने के लिए किया जाता है। कुछ विशेष प्रकार के Speaker Computer से connect करने के लिए बनाये गए है। जबकि अन्य speakers को किसी भी डिवाइस से जोड़ा जा सकता है।  लेकिन आजकल Monitor में बाईं ओर तथा दाईं ओर speaker लगाया जा रहा है।

    तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर पर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “Hindi Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Below Post Ad