(full-width)

कम्प्यूटर के अनुप्रयोग के प्रभाव ( Impact of Computerisation ) क्या होते हैं । जानिए कंप्यूटर के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव।

कम्प्यूटर के अनुप्रयोग के प्रभाव ( Impact of Computerisation ) क्या होते हैं । जानिए कंप्यूटर के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव।

कम्प्यूटर के अनुप्रयोग के प्रभाव ( Impact of Computerisation ):
इस आर्टिकल में हमने कंप्यूटर के अनुप्रयोग से होने वाले प्रभावों के बारे में बात की है। यहां हमने कंप्यूटर के सकारात्मक प्रभाव और नकारात्मक प्रभाव, दोनों पहलुओं को समझते हुए संक्षिप्त में यह आर्टिकल लिखने का प्रयास किया है। आशा करते हैं या आर्टिकल आपको पसंद आएगा। (Read In English)

कम्प्यूटर के अनुप्रयोग के प्रभाव ( Impact of Computerisation ) 

( i ) समय की बचत (Time saving): चूंकि कम्प्यूटर के कार्य करने की गति अत्यंत तीव्र है , अतः मनुष्य द्वारा एक साल में पूरा किए जाने वाले कार्यों को कम्प्यूटर की सहायता से कुछ ही मिनटों में किया जा सकता है । 


( ii ) त्रुटि रहित कार्य (Error free work): कम्प्यूटर के प्रयोग से कार्य में त्रुटि ( error ) की संभावना नगण्य हो जाती है । जो त्रुटि होती भी है , वह गलत डाटा या गलत प्रोग्राम का परिणाम है जिसे पहचान कर सही किया जा सकता है । 


( iii ) कार्य की गुणवत्ता (Quality of work): चूंकि कम्प्यूटर हर बार समान गुणवत्ता से कार्य करता है , अतः बार - बार एक ही कार्य को करने के पश्चात् भी उत्पाद की गुणवत्ता पर कोई असर नहीं होता है ।


( iv ) कागज की बचत (Saving paper): डाटा संग्रहण के इलेक्ट्रानिक विधियों के उपयोग और उनकी विशाल भंडारण क्षमता के कारण कम्प्यूटर के प्रयोग से कागज की बचत संभव हो पाती है । 


( v ) बेरोजगारी (Unemployment): यह कम्प्यूटर के विस्तृत अनुप्रयोग का एक नकारात्मक प्रभाव है । एक कम्प्यूटर द्वारा सैकड़ों लोगों का कार्य किया जा सकता है जिससे लोगों की जीविका पर प्रभाव पड़ता है । 

परन्तु वैकल्पिक व्यवस्था और समुचित विकास द्वारा इस पर काबू पाया जा सकता है । 

दूसरी तरफ , कम्प्यूटर से संबंधित क्षेत्रों में रोजगार का सृजन भी किया जा सकता है । 

रोचक तथ्य ( interesting fact )

भारत में पहला कम्प्यूटर भारतीय सांख्यिकी संस्थान ( In dian Statistical Institute ) कलकत्ता में सन 1956 में स्थापित किया गया था ।

तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर पर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “Computer Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad