इनपुट और आउटपुट डिवाइस उपयोगकर्ता तथा कम्प्यूटर के बीच संपर्क स्थापित करने का माध्यम है । कम्प्यूटर केवल मशीनी भाषा ( बाइनरी डिजिट 0 या 1 ऑफ या ऑन ) समझ सकता है जबकि कम्प्यूटर को दिए जाने वाले निर्देश तथा डाटा मानवीय भाषा ( Hu man Language ) में होता है । अतः कम्प्यूटर को इनपुट दिए जाने से पहले उसे मशीनी भाषा में बदलना जरूरी है ।
दूसरी तरफ , कम्प्यूटर द्वारा प्राप्त परिणाम भी मशीनी भाषा में होता है जिसे उपयोगकर्ता तक पहुंचाने के लिए मानवीय भाषा में बदलना पड़ता है।
यह कार्य इनपुट और आउटपुट डिवाइस द्वारा किया जाता है । उपयोगकर्ता कम्प्यूटर को डाटा तथा निर्देश इनपुट डिवाइस के जरिए देता है।
इनपुट डिवाइस इसे मशीनी भाषा में परिवर्तित कर कम्प्यूटर को देता है। की - बोर्ड तथा माउस दो लोकप्रिय इनपुट डिवाइस हैं। डाटा प्रोसेस के बाद कम्प्यूटर द्वारा दिया गया परिणाम आउटपुट डिवाइस के जरिए प्राप्त किया जाता है।
आउटपुट डिवाइस मशीनी भाषा में प्राप्त परिणाम को मानवीय भाषा में बदलकर उपयोगकर्ता के लिए प्रस्तुत करता है। मानीटर , प्रिंटर तथा स्पीकर कुछ प्रमुख आउटपुट डिवाइस हैं ।
इनपुट डिवाइस ( Input Device )
इनपुट डिवाइस क्या है? यह एक विद्युत यांत्रिक युक्ति ( Electromechanical device ) है जो डाटा और अनुदेशों को स्वीकार कर उन्हें बाइनरी रूप में परिवर्तित कर कम्प्यूटर के प्रयोग के लायक बनाता है ।
इस प्रकार , वे यंत्र जिनके द्वारा डाटा व अनुदेशों को कम्प्यूटर में डाला जाता है, इनपुट डिवाइस कहलाते हैं । कम्प्यूटर इनपुट डाटा टेक्स्ट ( Text ) . आवाज ( Sound ), चित्र ( Image ), चलचित्र ( Video ) या साफ्टवेयर प्रोग्राम के रूप में हो सकता है ।
इनपुट डिवाइसेस का वर्गीकरण ( Classification of Input Devices )
कुछ प्रमुख इनपुट डिवाइस हैं -
- की - बोर्ड ( Key Board )
- माउस ( Mouse )
- ज्वॉस्टिक ( Joystick )
- ट्रैकबॉल (Trackball)
- प्रकाशीय पेन ( Light Pen )
- स्कैनर ( Scanner )
- बार कोड रीडर ( Bar Code Reader )
- माइकर ( MICR - Magnetic Ink Character Recog- nition )
- पंच कार्ड रीडर ( Punch Card Reader )
- ऑप्टिकल मार्क रीडर ( Optical Mark Reader )
- ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर ( OCR - Optical Character Reader )
- डिजिटल कैमरा ( Digital Camera )
- टच स्क्रीन ( Touch Screen )
- माइक ( Mike )
- स्पीच रिकॉग्नीशन सिस्टम ( Speech recognition system )
- आप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्नीशन ( Optical Character Recognition )
- इलेक्ट्रानिक कार्ड रीडर ( Electronic Card Reader )
आउटपुट डिवाइस ( Output Devices )
आउटपुट डिवाइस क्या है? एक विद्युत यांत्रिक युक्ति जो कम्प्यूटर द्वारा प्रोसेस किया गया बाइनरी डाटा लेकर उसे उपयोगकर्ता के लिए उपयुक्त डाटा में बदलकर प्रस्तुत करता है, आउटपुट डिवाइस कहलाता है । आउटपुट डिवाइस द्वारा हम डाटा या परिणाम को देख सकते हैं, या उसका प्रिंट ले सकते हैं ।
कम्प्यूटर आउटपुट को दो भागों में बांटा जा सकता है - सॉफ्ट कॉपी आउटपुट तथा हार्ड कॉपी आउटपुट ।
सॉफ्ट कापी आउटपुट ( Soft Copy Output ) :
सॉफ्ट कापी आउटपुट क्या है? यह एक अस्थाीय आउटपुट है जिसे हम छू नहीं सकते। सॉफ्ट कॉपी आउटपुट डिजिटल रूप में होता है जिसे हम कम्प्यूटर तथा उचित सॉफटवेयर के बिना पढ़ व देख नहीं सकते ।
सॉफ्ट कॉपी आउटपुट को इलेक्ट्रानिक मेमोरी में स्टोर किया जाता है तथा नेटवर्क पर एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजा जा सकता है । सॉफ्ट कॉपी आउटपुट में परिवर्तन करना आसान होता है ।
इसमें कागज तथा स्याही की बचत होती है । मॉनीटर तथा स्पीकर द्वारा प्रस्तुत आउटपुट सॉफ्ट कॉपी आउटपुट के उदाहरण हैं ।
हार्ड कॉपी आउटपुट ( Hard Copy Output ) :
हार्ड कॉपी आउटपुट क्या है? यह कागज पर प्रस्तुत स्थायी परिणाम है जिसे हम छू सकते हैं। हार्ड कॉपी आउटपुट को कम्प्यूटर तथा साफ्टवेयर के बिना भी देखा व पढ़ा जा सकता है।
इसमें परिवर्तन करना भी आसान नहीं होता। प्रिंटर या प्लॉटर द्वारा प्रस्तुत आउटपुट हार्ड कॉपी आउटपुट के उदाहरण हैं ।
आउटपुट डिवाइसेस का वर्गीकरण ( Classification of Output Devices )
कुछ प्रमुख आउटपुट डिवाइस हैं
- मॉनीटर ( Monitors ) या वीडीयू ( VDU )
- प्रिंटर ( Printer )
- प्लॉटर ( Plotter )
- स्पीकर ( Speaker )
- कार्ड रीडर ( Card Reader )
- टेप रीडर ( Tape Reader )
- स्क्रीन इमेज प्रोजेक्टर ( Screen Image Projector)
तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर पर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “Computer Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !