(full-width)

कुटुंब ऐप क्या है ? इसमें ग्रुप और संगठन कैसे बनाएं । Kutumb App Download

नमस्कार मित्रों ! आज इस पोस्ट के माध्याम से हम आपको बताएंगे कि kutumb app क्या है ? इसको यूज कैसे करते हैं और हम यह भी बतायेगें कि इस ऐप के माध्यम से आप क्या क्या कर सकते हैं। तो चलिये शुरू करते हैं।

कुटुंब ऐप्प की खाश जानकारी - Kutumb App Khas jankari

ऐप का नाम KUTUMB APP
kutumb app मूल रूप से भारतीय कम्युनिटी ऐप
Kutumb app कहा उपलब्ध हैं प्ले स्टोर में
Kutumb app उपयोग मैसेंजर के रूप में बहुत ही आसानी से
उपयोग कैसे करें संगठन और ग्रुप बनाकर
Kutumb app की विशेषता नॉटपैड एकदम फ्री



कुटुंब ऐप क्या है ? Kutumb Kya Hai

कुटुंब एक भारतीय मैसेंजर ऐप है यह अन्य मैसेंजर एप की तरह ही है। इस ऐप में आप संगठन और ग्रुप बना सकते हैं। जिस तरह फेसबुक में पेज बनाये जाते हैं उसी तरह इसमें संगठन बनाये जाते हैं।
जिस तरह सभी लोग फेसबुक में ग्रुप बनाते हैं उसी तरह इस ऐप में ग्रुप बनाये जा सकते है। 

कुटुंब ऐप में जितने भी लोग ग्रुप में ज्वाइन है, उनसे आप चैट कर सकते हो जिस व्यक्ति ने ग्रुप बनाया है वह एडमिन होता है। वह चाहेगा जिसको एडमिन बना सकता है और ग्रुप से हटा सकता है। जैसा कि अन्य मैसेंजर ऐप्प में भी होता है।



कुटुम ऐप में प्रोफाइल कैसे बनाएं - Kutumb App Me Profile Kaise Banayen

1. इस ऐप में प्रोफाइल बनाने के लिए सबसे पहले आपको कुटुम ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
2. उसके बाद इसको ओपन करेंगे तो इसमें मोबाइल  नंबर डालने को कहेगा। आपना मोबाइल नंबर पर टाइप करें उसके बाद आगे बढ़े पर क्लिक करें।
3. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा , उस ओटीपी को सबमिट करना होगा ।
4. अब इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं । प्रोफ़ाइल बनाने के बाद अब आप चैट ग्रुप और संगठन बना सकते हो साथ ही लोगों को फॉलो कर सकते हो या उनके चैट ग्रुप से जुड़ सकते  हो ।



कुटुंब ऐप में संगठन कैसे बनाएं - Kutumb App Me Sangathan Kaise Banaye

जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि Kutumb app को यूज़ करना बहुत ही सरल है। उसी प्रकार कुटुंब ऐप में संगठन बनाना भी बहुत आसान है। आपको इस ऐप में संगठन बनाने के लिए सबसे पहले संगठन पर क्लिक करना होता है उसके बाद नया संगठन पर क्लिक करेंगे।

अब आप अपने संगठन का नाम लिखेंगे, उसके बाद संगठन के बारे में 100 से अधिक शब्दो में लिखना होता है। 

इसके बाद आपको संगठन का लोगो फोटो लगाना होता है उसके बाद कबर फोटो भी लगा सकते हैं। सब कंप्लीट करके सबमिट पर क्लिक करने पर आपका संगठन बन जाता है। 

अब आप पोस्ट अपलोड कर सकते हैं। आप संगठन में फोटो , वीडियो और यूट्यूब वीडियो लिंक्स , ऑडियो, पीडीएफ अपलोड कर सकते हो और कई तरह की फ़ाइल भी इसमें पोस्ट कर सकते हैं।



कुटुंब ऐप में ग्रुप कैसे बनाएं- Kutumb App Me Group Kaise Banaye

कुटुंब ऐप में ग्रुप बनाना भी बहुत आसान है। आइये जानते हैं ।
1. चैट ग्रुप बनाने के लिए सबसे पहले नया ग्रुप बनाएं पर क्लिक करें।
2. इसके बाद चैट ग्रुप का नाम दें।
3. इसके बाद 100 से अधिक शब्दों में ग्रुप के बारे में लिखें और ग्रुप की एक फोटो अपलोड करें।
4. इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
इस प्रकार आपका चैट ग्रुप बन के तैयार हो जाता है। अब आपके ग्रुप को कोई भी ज्वाइन कर सकता है और उसके साथ आप चैट कर सकते है।



कुटुंब ऐप की विशेषताएं - Kutumb app ki visheshata

इस ऐप पर आप जिस व्यक्ति को देखेंगे तो उसका पता भी जान सकते हैं, जैसे कि वह किस राज्य से है एवं उसका निकटम लोकेशन भी दिखाया जाता है। 

साथ ही आप यह भी देख सकते हैं कि किस राज्य में कितने यूजर हैं। आप यह भी जान सकते हैं कि किस राज्य के कितने लोग इस ऐप को यूज कर रहे हैं।



कुटुंब ऐप्प के प्रतिष्ठा पॉइंट क्या है ? अपनी प्रतिष्ठा कैसे बढ़ाएं

प्रतिष्ठा पॉइंट कुटुंब ऐप के द्वारा प्रतिष्ठा के अनुसार दिए जाते हैं। यदि आप अपने प्रतिष्ठा पॉइंट बढ़ाना चाहते हैं तो आपकी ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस एप्प पर जोड़ना होगा, जिससे आपके प्रतिष्ठा पॉइंट बढ़ेंगे।
इसके लिए आप व्हाट्सएप पर इस ऐप को शेयर कर सकते हैं, साथ ही अपना रेफर कोड भी शेयर करना चाहिए। ताकि जो भी व्यक्ति आपके लिंग से ऐप को डाउनलोड करे वह आप ही का रेफर कोड इस्तेमाल करे। इस प्रकार आपके प्रतिष्ठा पॉइंट तेजी से बढ़ेंगे।

तो दोस्तों इस तरह आप कुटुंब ऐप में संगठन ग्रुप बना सकते है और उसका उपयोग कर सकते हैं। साथ ही लोगों को फॉलो कर सकते हैं। और इस प्रकार कुटुंब एप्प का आनंद उठा सकते हैं।


कुटुंब ऐप्प की अन्य जानकारी

कुटुंब ऐप से आप शेरों शायरी और व्हाट्सएप स्टेटस भी प्राप्त कर सकते है।


तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर पर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “Hindi Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !

Kutumb app kya hai variousinfo




Post a Comment

12 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. कुटुंब ऐप पर अपनी संस्था का ऐप बनवाने के लिए क्या खर्चा आता है ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. इसके लिए पैसे नही देने पड़ते हैं। आप कुटुंब ऐप्प इनस्टॉल करके अपने संस्था या संगठन को रजिस्टर कर सकते हैं। ये बिल्कुल फ्री होता है।

      Delete
  2. हमने बहुत प्रयास किया परंतु हमारा निजी एकाउंट नहीं बन रहा है जबकि हमने सभी निर्देशों का पालन कर रहे थे

    ReplyDelete
  3. हम अपनी संस्था कैसे बना सकते हैं

    ReplyDelete
    Replies
    1. जल्द ही नए पोस्ट पर अपनी संस्था कैसे बना सकते हैं सिखाएंगे।

      Delete
  4. क्या kutumb app पर संगठन admin या कोई ओर हमारा नंबर देख सकता हैं क्या

    ReplyDelete
  5. Mujhe bhi apna sangathan register karwana hai sar

    ReplyDelete
  6. We make a group social activities and sales staff distributor SS company owner semi wholesaler manufacturer small manufecturer help and new light we make India
    Help people some people 2nd wave in carona India after indian people is blackness time a new feature in Indian people growth of Indian GDP growth indian people

    ReplyDelete
    Replies
    1. Your work is commendable, this society needs good people like you. Keep going on with this work.

      Delete
  7. I want to my sanghathan add

    ReplyDelete
  8. आई लव यू कुटुम ऐप full team love you so much

    ReplyDelete

Top Post Ad

Below Post Ad