(full-width)

मदरबोर्ड ( Motherboard ) क्या होता है।

मदरबोर्ड ( Motherboard ) एक कम्प्यूटर सिस्टम के विभिन्न बोर्डों में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण मदरबोर्ड या मेन बोर्ड होता है । वर्ष 1974 में , माइक्रो कम्प्यूटरों के निर्माण के प्रारम्भ से ही उनके सभी अनिवार्य इलेक्ट्रॉनिक अवयवों को एक ही छपे सर्किट बोर्ड पर लगाया जाता है जिसे मदरबोर्ड कहा जाता है । 

मदरबोर्ड किसी जटिल इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम ; जैसे - आधुनिक कम्प्यूटर का केन्द्रिय या मुख्य सर्किट बोर्ड होता है । इसे मुख्यबोर्ड ( Mainboard ) , बेसबोर्ड ( Baseboard ) , सिस्टम बोर्ड ( System Board ) या लॉजिक बोर्ड ( Logic Board ) भी कहा जाता है । 

किसी मदरबोर्ड का मुख्य उद्देश्य सिस्टम के विभिन्न अवयवों ( Components ) को आपस में जोड़ने के लिए आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक और लॉजिकल कनेक्शन उपलब्ध कराना होता है । एक सामान्य डेस्कटॉप कम्प्यूटर उसके मदरबोर्ड में माइक्रोप्रोसेसर , मुख्य मैमोरी और अन्य अनिवार्य अवयव लगाकर बनाया जाता है । 

इनके अलावा अन्य बहुत से अवयव ; जैसे - बाह्य भण्डारण ( External Storage ) उपकरण , वीडियो कण्ट्रोलर ( Vido Controller ) , साउण्ड कण्ट्रोलर ( Sound Controller ) , बाहरी इनपुट / आउटपुट उपकरण आदि मदरबोर्ड के साथ किसी कनेक्टर या केबिल के माध्यम से जोड़े जाते हैं , हालाँकि कम्प्यूटरों में इनमें से अधिकांश अवयव मदरबोर्ड में पहले से भी जुड़े हुए मिलते हैं । 

तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर पर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “Computer Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad