कंप्यूटर बस (System BUS ) क्या होती है। बस के प्रकार ( Types of BUS )
बस ( BUS ) सीपीयू ( CPU ) डेटा , निर्देश तथा सूचना ( Data , Instruction and Information ) को कम्प्यूटर के विभिन्न अवयवों तथा पैरीफैरल डिवाइसेज़ ( Peripheral Devices ) को भेजता है। इस आवागमन के लिए विभिन्न बसें प्रयोग की जाती है । कम्प्यूटर में अनेक बसें होती हैं जो विभिन्न कार्यों के लिए प्रयुक्त होती है।
दूसरे शब्दों में, एक बस कुछ ऐसे तारों या कनेक्शनों ( Connections ) का संग्रह होती है, जिनसे होकर सिग्नल एक उपकरण से दूसरे उपकरण एक भेजे जाते हैं। वास्तव में , बस एक संप्रेषण माध्यम ( Transmission Medium ) है।
बस के प्रकार ( Types of BUS )
किसी कम्प्यूटर में अनेक बसें होती हैं , जिन्हें दो भागों में बाँटा जा सकता है।
1 . आन्तरिक बस ( Internal Bus )
2 . बाह्य बस (external bus)
1 . आन्तरिक बस ( Internal Bus )
मदरबोर्ड के आन्तरिक अवयवों को जोड़ती है; जैसे- सीपीयू एवं सिस्टम मैमोरी। इसे सिस्टम बस भी कहते हैं , जैसे - कण्ट्रोल बस , एड्रेस बस आदि।
- मैमोरी तथा इनपुट / आउटपुट डिवाइसेज़ को दिए जाने वाले विभिन्न निर्देश कण्ट्रोल बस द्वारा ले जाए जाते हैं।
- इनपुट / आउटपुट डिवाइसेस या मैमोरी के एड्रेस बस द्वारा ले जाए जाते हैं । डेटा को स्थानान्तरित करने वाली बस को डेटा बस ( Data Bus ) कहते हैं।
2 . बाह्य बस ( External Bus ) विभिन्न बाहरी अवयवों को जोड़ती है ; जैसे - पेरीफेरल्स , पोर्ट्स , एक्सपेन्शन स्लाट्स आदि।
तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर पर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “Computer Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !