ट्रैकबॉल ( Trackball ) एक प्रकार की प्वॉइण्टिंग युक्ति है जिसे माउस की तरह प्रयोग किया जाता है । इसमें एक बॉल ऊपरी सतह पर होती है । इसका प्रयोग कर्सर के मूवमेण्ट ( Movement ) को कण्ट्रोल करने के लिए किया जाता है ।
ट्रैकबॉल के उपयोग -
इसका प्रयोग निम्नलिखित कार्यों में किया जाता है ।
( b ) CAM वर्कस्टेशनों ( Computer Aided Manufacturing Workstations ) में
( c ) कम्प्यूटरीकृत वर्कस्टेशनों ( Computerised Worstations ) जैसे कि एयर - ट्रैफिक कण्ट्रोल रूम ( Air - traffic Control Room ) , रडार कण्ट्रोल्स ( Radar Controls ) में
( d ) जहाज पर सोनार तन्त्र ( Sonar System ) में।
तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर पर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “Computer Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !