(full-width)

Fastag क्या है ? फास्टैग कैसे काम करता है?

fastag, fastag online, fastag recharge, fast tag, fastag sbi, fastag hdfc, fasttag, what is fastag, how to recharge fastag, how to get fastag, hdfc fastag recharge, fastag last date, fastag app, fastag news, how to recharge fastag using paytm, buy fastag online, fastag paytm, fastag portal, recharge fastag, fastag price, fastag banks list, how to get fastag online, fastag nearfast,

Fastag Kya Hai ? फास्टैग इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है. इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का इस्तेमाल होता है. इस टैग को वाहन के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है.

Table of content (toc)

Fastag Kaise Kam karta hai?

जैसे ही आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आती है, तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर लगे फास्टैग को ट्रैक कर लेता है.

इसके बाद आपके फास्टटैग अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क कट जाता है. इस तरह आप टोल प्लाजा पर रुके बगैर शुल्क का भुगतान कर पाते हैं. वाहन में लगा यह टैग आपके प्रीपेड खाते के सक्रिय होते ही अपना काम शुरू कर देगा. वहीं, जब आपके फास्टैग अकाउंट की राशि खत्म हो जाएगी, तो आपको उसे फिर से रिचार्ज करवाना पड़ेगा।

Fastag Ki Jaroorat Kise Hai ?

नए वाहन मालिकों को FASTag के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. वजह है क‍ि ये रजिस्ट्रेशन के समय पहले से ही उपलब्ध कराए जाएंगे. ओनर को बस FASTag अकाउंट को सक्रिय और रिचार्ज करना होगा.

यदि आपके पास पुरानी कार है, तो आप उन बैंकों से FASTag खरीदना होगा। जो सरकार के राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (NETC) कार्यक्रम से अधिकृत हैं.

Fastag Kha Se Kharidenge?

इन बैंकों में सिंडिकेट बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, और इक्विटास बैंक शामिल हैं. आप पेटीएम से भी FASTag खरीद सकते हैं.

FASTag को किसी भी प्वाइंट ऑफ सेल (POS) लोकेशन पर जाकर बैंक से ऑफलाइन खरीदा जा सकता है. परंतु लंबी कतारों में लगने और समय बचाने के लिए आपको Fastag लिए ऑनलाइन आवेदन करना आसान है. हालांकि, FASTag आवेदन करने की प्रक्रिया विभिन्न बैंकों में थोड़ी अलग होती है. फिर भी आवेदन की मुख्य बातें सभी में समान रहती है।

क्या है प्रक्रिया? Fastag Online Kaise Kharidne?

1. FASTag प्रीपेड खाता खोलने के लिए बैंक की ऑनलाइन FASTag एप्लिकेशन वेबसाइट पर जाना होगा । FASTag अकाउंट की खातिर ऑनलाइन आवेदन के लिए बैंक के साथ संबंध होना जरूरी नहीं है। यदि आपका उस बैंक में नही है तब भी आप वहाँ से Fastag खरीद सकते हैं।

2. अब अपना निजी विवरण जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आदि भरें।

3. केवाईसी दस्तावेज विवरण (ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, या आधार कार्ड) दर्ज करें।

4. वाहन पंजीकरण विवरण दर्ज करें, वाहन पंजीकरण का मतलब वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) नंबर से होता है।

5. सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करना होगा ।इनमें केवाईसी दस्तावेज, वाहन मालिक की 1 पासपोर्ट साइज फोटो और RC ( रेजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) शामिल हैं।

आवेदन जमा करने के बाद आपका FASTag अकाउंट बन जाएगा। आप अपने FASTag खाते को ऑनलाइन या FASTag ऐप के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। आप क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/ एनईएफटी / आरटीजीएस का उपयोग करके या नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने FASTag खाते को रिचार्ज कर सकते हैं। रिचार्ज की जाने वाली अधिकतम राशि 1 लाख रुपये है। इससे अधिक एक बार में नही किया जा सकता है।

Link apply online For Fastag.

अगर आपका अकाउंट में HDFC में हैं तो आप इस लिंक पर अप्‍लाई कर सकते हैं। https://getprepaidcard.hdfcbank.com/fastag/index.aspx?_ga=2.240740234.824454702.1531832212-1857107844.1525529281

आपका अकाउंट ICICI में हैं तो यहां अप्‍लाई करें

पेटीएम से खरीदें फास्टैग 

आप पेटीएम से भी फास्टैग खरीद सकते हैं । पेटीएम मॉल में यह व्यवस्था की गई है । आपको बैंक की ही पेटीएम पर डिटेल के साथ डॉक्यूमेंट की फोटो अपलोड करनी होगी । इसके एक से दो दिन के भीतर आपके घर पर ही फास्टैग पहुंच जाएगा । पेटीएम से परचेज के लिए क्लिक करें https://paytm.com/fastag

मिस्‍ड कॉल और SMS से Fastag खरीदे।

इन बैंकों ने मिस्‍ड कॉल और एसएमएस की भी व्‍यवस्‍था की है। यदि आप ऑनलाइन ट्रांजैंक्‍शन नहीं करना चाहते तो आप अपने बैंक के इस नंबर पर मिस्ड कॉल या एसएमएस कर सकते हैं। जिसके बाद बैंक एक्‍जीक्‍यूटिव आप से बात करके घर पर डिटेल लेंगे और डॉक्‍युुमेंट ले जाएंगे, जिसके एक से दो दिन के भीतर आपके पास फास्‍टैग आ जाएगा।

Transaction Alert

आपके सभी FASTag लेनदेन के लिए आपको एसएमएस और ईमेल अलर्ट मिलेंगे। अभी सरकार FASTag का उपयोग करके किए गए सभी राष्ट्रीय टोल भुगतानों के लिए 2.5 % का कैशबैक दे रही है।

तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बीच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर कर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “Hindi Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad