आउटपुट डिवाइस ( Output Device )
आउटपुट डिवाइस का प्रयोग कम्प्यूटर से प्राप्त परिणाम को देखने अथवा प्राप्त करने के लिए किया जाता है । आउटपुट डिवाइस आउटपुट को हार्ड कॉपी अथवा सॉफ्ट कॉपी के रूप में प्रस्तुत करते है । सॉफ्ट कॉपी वह आउटपुट होता है जो यूज़र को कम्प्यूटर के मॉनीटर पर दिखाई देता है अथवा स्पीकर में सुनाई देता है जबकि हार्ड कॉपी वह आउटपुट होता है जो उपोयगकर्ता(user) को पेपर पर प्राप्त होता है