(full-width)

वर्कस्टेशन ( Workstation ) क्या है ? Work Station Properties क्या होती हैं ?

वर्कस्टेशन आकार में माइक्रो कम्प्यूटर के समान होने के बावजूद अधिक शक्तिशाली होते हैं तथा ये विशेष रूप से जटिल कार्यों के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं ।

वर्कस्टेशन आकार में माइक्रो कम्प्यूटर के समान होने के बावजूद अधिक शक्तिशाली होते हैं तथा ये विशेष रूप से जटिल कार्यों के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं ।    इस प्रकार के कम्प्यूटर माइक्रो कम्प्यूटर के प्रायः सभी लक्षणों को अपने अन्दर रखते हैं तथा माइक्रो कम्प्यूटर के समान ही एक समय में एक ही प्रयोक्ता ( User ) के द्वारा संचालित किए जाते हैं ।  इनकी कार्यक्षमता मिनी कम्प्यूटरों के समान होती है इनका प्रयोग मूलत: वैज्ञानिकों , अभियंताओं ( Engineers ) तथा अन्य विशेषज्ञों द्वारा होता है । ये माइक्रो कम्प्यूटर की अपेक्षा महँगे होते हैं । किन्त माइक्रो कम्प्यूटर में अपार बदलाव तथा इसके वृहद स्तर पर विकास के बाद वर्कस्टेशन का प्रचलन कम हुआ है तथा माइक्रो कम्प्यूटर के उन्नत ने इसका स्थान लेना प्रारंभ कर दिया है । अब माइक्रो कम्प्यूटर भी उन्नत ग्रॉफिक्स तथा संचार क्षमताओं के साथ बाजार में उपलब्ध हो रहे हैं।  Work Station के गुण या विशेषतायें: वर्कस्टेशन के विभिन्न गुण निम्न हैं वर्कस्टेशन एक समय पर एक ही व्यक्ति के द्वारा उपयोग किया जाता है । आवश्यकता पड़ने पर वर्कस्टेशन को रिमोट से भी संचालित किया जा सकता है । वर्कस्टेशन में सामान्य कम्प्यूटर की तुलना में मेमोरी , प्रोसेसिंग , ग्राफिक्स एवं मल्टी टास्किंग योग्यता अधिक होती है । वर्कस्टेशन तकनीकी कार्यों के लिए तैयार किया गया माइक्रोकम्प्यूटर है । वर्कस्टेशन का प्रयोग मूलतः वैज्ञानिकों , इंजीनियरों तथा अन्य विशेषज्ञों द्वारा किया जाता है । वर्कस्टेशन में एक से अधिक प्रोसेसर होते हैं । तकनीकी कार्यों के लिए तैयार किये गये ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करने में सक्षम होता है ।

इस प्रकार के कम्प्यूटर माइक्रो कम्प्यूटर के प्रायः सभी लक्षणों को अपने अन्दर रखते हैं तथा माइक्रो कम्प्यूटर के समान ही एक समय में एक ही प्रयोक्ता ( User ) के द्वारा संचालित किए जाते हैं ।

इनकी कार्यक्षमता मिनी कम्प्यूटरों के समान होती है इनका प्रयोग मूलत: वैज्ञानिकों , अभियंताओं ( Engineers ) तथा अन्य विशेषज्ञों द्वारा होता है । ये माइक्रो कम्प्यूटर की अपेक्षा महँगे होते हैं । किन्त माइक्रो कम्प्यूटर में अपार बदलाव तथा इसके वृहद स्तर पर विकास के बाद वर्कस्टेशन का प्रचलन कम हुआ है तथा माइक्रो कम्प्यूटर के उन्नत ने इसका स्थान लेना प्रारंभ कर दिया है । अब माइक्रो कम्प्यूटर भी उन्नत ग्रॉफिक्स तथा संचार क्षमताओं के साथ बाजार में उपलब्ध हो रहे हैं।

Work Station के गुण या विशेषतायें:

वर्कस्टेशन के विभिन्न गुण निम्न हैं
  1. वर्कस्टेशन एक समय पर एक ही व्यक्ति के द्वारा उपयोग किया जाता है ।
  2. आवश्यकता पड़ने पर वर्कस्टेशन को रिमोट से भी संचालित किया जा सकता है ।
  3. वर्कस्टेशन में सामान्य कम्प्यूटर की तुलना में मेमोरी , प्रोसेसिंग , ग्राफिक्स एवं मल्टी टास्किंग योग्यता अधिक होती है ।
  4. वर्कस्टेशन तकनीकी कार्यों के लिए तैयार किया गया माइक्रोकम्प्यूटर है ।
  5. वर्कस्टेशन का प्रयोग मूलतः वैज्ञानिकों , इंजीनियरों तथा अन्य विशेषज्ञों द्वारा किया जाता है ।
  6. वर्कस्टेशन में एक से अधिक प्रोसेसर होते हैं ।
  7. तकनीकी कार्यों के लिए तैयार किये गये ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करने में सक्षम होता है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad