• लोग जब अपना प्रतिनिधि चुन लेते हैं तो उसके बाद क्या होता है ?
• ग्रामीण क्षेत्र में चुने गए प्रतिनिधियों द्वारा निर्णय कैसे लिए जाते हैं ?
ग्राम सभा क्या होती है?
ग्राम सभा एक पंचायत के क्षेत्र में रहने वाले सभी वयस्कों की सभा होती है । हो सकता है कि उसमें सिर्फ एक गाँव हो या एक से ज्यादा । कई राज्यों में हर गाँव की ग्राम सभा की बैठक अलग होती है ।
कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा हो , जिसे वोट देने का अधिकार प्राप्त हो और जिसका नाम गाँव की मतदाता सूची में हो , वह ग्राम सभा का सदस्य होता है ।
ग्राम पंचायत क्या होती है?
एक ग्राम पंचायत कई वार्डो ( छोटे क्षेत्र ) में बँटी हुई होती है । प्रत्येक वार्ड अपना एक प्रतिनिधि चुनता है जो वार्ड पंच के नाम से जाना जाता है । इसके साथ पंचायत क्षेत्र के लोग मिलकर सरपंच को चुनते हैं , जो पंचायत का मुखिया होता है ।