(full-width)

क्षेत्र, धर्म , रहन - सहन , खान - पान , भाषा , त्योहार आदि विविधता या अनेकता हमारे जीवन को किस तरह बेहतर बनाती है ? भारत इतनी विविधताओं वाला देश कैसे बना ? क्या सभी तरह की भिन्नताएँ विविधता का ही भाग होती हैं ?

अपनी आस पास में चारों तरफ नज़र दौड़ाइए । क्या कोई ऐसा व्यक्ति है जो बिल्कुल आपकी तरह दिखता हो ? इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगें कि लोग एक - दूसरे से कई मामलों में भिन्न होते हैं । वे न केवल अलग दिखते हैं , बल्कि वे अलग - अलग क्षेत्रों से भी आते हैं । उनके धर्म , रहन - सहन , खान - पान , भाषा , त्योहार आदि भी भिन्न होते हैं । ये भिन्नताएँ हमारे जीवन को कई तरह से रोचक एवं समृद्ध बनाती हैं । इन भिन्नताओं के कारण ही भारत में विविधता है ।

विविधता या अनेकता हमारे जीवन को किस तरह बेहतर बनाती है ? भारत इतनी विविधताओं वाला देश कैसे बना ? क्या सभी तरह की भिन्नताएँ विविधता का ही भाग होती हैं ? चलिए , कुछ उत्तर पाने के लिए इस आर्टिकल को आगे पढ़ते हैं ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad