रीड ओनली मैमोरी ( Read Only Memory - ROM ) इसे संक्षेप में रोम ( ROM ) कहा जाता है । यह वह मैमोरी है जिसमें डेटा पहले से भरा जा चुका होता है और जिसे हम केवल पढ़ सकते हैं । हम उसे हटा या बदल नहीं सकते ।
वास्तव में रोम चिप बनाते समय ही उसमें कुछ आवश्यक प्रोग्राम और डेटा लिख दिए जाते हैं जो स्थाई होते हैं । जब कम्प्यूटर की बिजली बन्द कर दी जाती है , तब भी रोम चिप में भरी हुई सूचनाएँ सुरक्षित बनी रहती हैं ।
रोम चिपों का उपयोग सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों ; जैसे - कैलकुलेटर , वीडियो गेम , डिजिटल कैमरा आदि में किया जाता है । अधिकांश पर्सनल कम्प्यूटरों में रोम मैमोरी के बहुत उपयोग होते हैं । इनमें प्रायः ऐसी सूचनाएँ स्टोर की जाती हैं जो स्थाई और महत्वपूर्ण होती हैं या वे प्रोग्राम स्टोर किए जाते हैं । जिनको बदलने की आवश्यकता नहीं होती ; जैसे - कम्प्यूटर को बूट करने वाला प्रोग्राम ।
पुराने पर्सनल कम्प्यूटरों में रोम मैमोरी में बेसिक इनपुट - आउटपुट सिस्टम ( BIOS ) भी स्टोर किए जाते थे । जो पीसी के हार्डवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच अनुवादक ( Translator ) का कार्य करते थे ।
तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर पर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “Computer Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !