वेबकैम या वेबकैमरा ( Webcam or Web Camera ) : वेबकैम एक प्रकार की वीडियों कैम्चरिंग ( Capturing ) डिवाइस है। यह एक डिजिटल कैमरा है जिसे कम्प्यूटर के साथ जोड़ा जाता है। इसका प्रयोग वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग और ऑनलाइन चैटिंग ( Chatting ) आदि कार्यों के लिए किया जाता है।
इसकी सहायता से चित्र भी बना सकते हैं। यदि दो लोगों के कम्प्यूटर में वेबकैमरा लगा है और कम्प्यूटर इण्टरनेट से जुड़ा हुआ है तो हम आसानी से एक - दूसरे को देखकर बातचीत कर सकते हैं।
इन्हें भी जानें-
ऑप्टिकल माउस का आविष्कार माइक्रोसॉफ्ट ने वर्ष 1999 में किया था ।
स्कैनर ग्रे स्केल ( Gray scale ) और कलर मोड ( Colour mode ) दोनों में इमेज ( Image ) को स्टोर कर सकता है ।
ड्रैग तथा ड्रॉप का तात्पर्य है कि माउस के बाएँ बटन को क्लिक किए रखना और माउस प्वॉइण्टर को किसी दूसरे स्थान पर ले जाकर बाएँ बटन को छोड़ देना है ।
OCR टेक्नोलॉजी का विकास अधिक शुद्धता से अक्षरों को पहचानने के लिए किया गया है । इसीलिए इसे इण्टेलिजेन्स करैक्टर रिकॉग्निशन ( Intelligence Character Recognition - ICR ) भी कहते हैं ।
स्पीच रिकॉग्निशन सिस्टम , बोले हुए शब्दों को मशीन के पढ़ने लायक इनपुट में बदल देता है । इसका प्रयोग हवाई जहाज कॉकपिट में , Voice डायलॉग , सरल डेटा प्रविष्टि , स्पीच से टेक्स्ट प्रोसेसिंग में होता है ।
तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। धन्यवाद !
What is the best web cam to buy?
ReplyDelete