(full-width)

कम्प्यूटर मैमोरी ( Computer memory ) क्या है ? इसके प्रकारों को विस्तार से जानिए।

कम्प्यूटर की मैमोरी किसी कम्प्यूटर के उन अवयवों साधनों तथा रिकॉर्ड करने वाले माध्यमों को कहा जाता है , जिनमें प्रोसेसिंग में उपयोग किए जाने वाले अंकीय डेटा ( Digital Data ) को किसी समय तक रखा जाता है । कम्प्यूटर मैमोरी आधुनिक कम्प्यूटरों के मूल कार्यों में से एक अर्थात् सूचना भण्डारण ( Information Retention ) की सुविधा प्रदान करती है ।

वास्तव में , मैमोरी यह कम्प्यूटर का वह भाग है , जिसमें सभी डेटा और प्रोग्राम स्टोर किए जाते हैं । यदि भाग न हो , तो कम्प्यूटर को दिया जाने वाला कोई भी डेटा तुरन्त नष्ट हो जाएगा । इसलिए इस भाग का महत्व स्पष्ट है । मैमोरी मुख्यतया दो प्रकार की होती है मुख्य मैमोरी ( Main Memory ) तथा सहायक मैमोरी ( Auxiliary Memory ) । इनमें से मुख्य मैमोरी को सी पी यू ( CPU ) का भाग माना जाता है तथा सहायक मैमोरी उससे बाहर चुम्बकीय माध्यमों ( Magnetic Mediums ) ; जैसे- हार्ड डिस्क , फ्लॉपी डिस्क , टेप आदि के रूप में होती है । दोनों प्रकार की मैमोरी में लाखों की संख्या में बाइट्स ( Bytes ) होती है , जिनमें सभी प्रकार के डेटा ( Data ) और आदेश ( Instruction ) , बाइनरी संख्याओं के रूप में भण्डारित किए जाते हैं । किसी कम्प्यूटर की मुख्य मैमोरी का आकार जितना ज्यादा होता है , उसकी प्रोसेसिंग गति उतनी ही ज्यादा होती है । आइये कम्प्यूटर मैमोरी ( Computer memory ) क्या है ? इसके प्रकारों को विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।

कम्प्यूटर मैमोरी ( Computer memory ) क्या है ? इसके प्रकारों को विस्तार से जानिए।


OPEN FULL PAGE


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad