(full-width)

हटाए गए Instagram पोस्ट को recover करना चाहते हैं? इन Steps को follow करें

हटाए गए Instagram पोस्ट को recover करना चाहते हैं? इन Steps को follow करें-

इंस्टाग्राम यूजर्स उनके पोस्ट को लेकर काफी गंभीर हो जाते हैं। वे इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि कब पोस्ट शेयर करें और कब नहीं। दरअसल, fan following को बढ़ाने के लिए पोस्ट को शेयर करते रहना बेहद जरूरी है। 
लोग पोस्ट में कभी वीडियो तो कभी फोटो शेयर करते रहते हैं. हालांकि, अगर आपका कोई पोस्ट या वीडियो और इमेज गलती से इंस्टाग्राम से डिलीट हो गया है, तो आप उसे रिकवर कर सकते हैं। 

बता दें कि इंस्टाग्राम में ऐसे फीचर हैं, जिनकी मदद से आप अपने डिलीट किए गए पोस्ट को रिकवर कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसकी मदद से आप कहानी और रीलों को भी रिकवर कर सकते हैं।

वहीं, आप 30 दिनों के अंदर डिलीट किए गए पोस्ट को रिकवर कर सकते हैं। यानी आप डिलीट होने के 30 दिनों के भीतर इंस्टाग्राम वीडियो, पोस्ट, रील या स्टोरीज को रिकवर कर सकते हैं। उसके बाद यह हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है और आप चाहकर भी इसे रिकवर नहीं कर सकते।

 
हटाए गए Instagram पोस्ट को recover करना चाहते हैं? इन Steps को follow करें

डिलीट हुए इंस्टाग्राम पोस्ट को कैसे रिकवर करें

  • सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम अकाउंट खोलें और फिर अपनी प्रोफाइल में जाएं। अब टॉप राइट कॉर्नर पर हैमबर्गर मेन्यू आइकन पर क्लिक करें, फिर सेटिंग्स में जाएं।
  • अब अपने अकाउंट में जाएं और यहां आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा- हाल ही में डिलीट किया गया। इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको डिलीट किए गए पोस्ट दिखाई देंगे। उस पोस्ट की सामग्री पर टैप करें जिसे आप पुनर्प्राप्त (recover) करना चाहते हैं।
  • इसके बाद ऊपर दिए गए 3 डॉट आइकन पर क्लिक करें। जिसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप पोस्ट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं या रिकवर करना चाहते हैं। आप रिकवर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Recover करते समय, आपको पहले सुरक्षा के लिए सत्यापित करने के लिए कहा जाएगा। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद उसे कंफर्म करें।
  • इसके बाद डिलीट की गई पोस्ट रिकवर हो जाएगी।


इंस्टाग्राम अकाउंट को हैकिंग से बचाएं

फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया की तरह इंस्टाग्राम भी हैकर्स के निशाने पर है। इसे हैकर्स से बचाने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें। इससे कोई भी आपके खाते में बिना ओटीपी के लॉग इन नहीं कर सकता है। 

इसके अलावा लॉगइन रिक्वेस्ट को इनेबल करें। इससे अगर कोई आपके अकाउंट में लॉगइन करने की कोशिश करेगा तो लॉगइन रिजल्ट जेनरेट हो जाएगा। 

इतना ही नहीं फेसबुक की तरह इंस्टाग्राम पर भी कई ऐसे फेक मैसेज आते रहते हैं, जिनका जवाब नहीं मिलता। अगर आपको ऐसा कोई मैसेज मिले तो उसे तुरंत ब्लॉक कर दें। 

कई बार मैसेज आपके अकाउंट को बैन करने के लिए कहेगा, लेकिन घबराएं नहीं क्योंकि इंस्टाग्राम कभी भी यूजर्स को डीएम नहीं करता है।

आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। साथ ही, अगर आपको यह लेख पसंद आया है, तो इसे साझा करें और इसी तरह के अन्य लेखों को पढ़ने के लिए अपनी वेबसाइट VARIOUSINFO.CO.IN से जुड़े रहें।


तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बीच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर कर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “Hindi Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad